जालंधर, ENS: सोढल के प्रीत नगर में बीते दिन 5 वर्षीय बच्ची को किडनैप करके उसके साथ बंद कमरे में गलत हरकत करने के मामले में लोगों ने व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया था। जिसके बाद लोगों ने व्यक्ति को रस्सियों से बांधकर चप्पलों से छित्तर परेड की। वहीं इस मामले में एडीसीपी-I आकर्षि जैन का सोढल चौक इलाके प्रीत नगर में प्रवासी व्यक्ति द्वारा 5 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में बयान सामने आया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में धारा 65(2) बीएनएस और 6 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 219/25 दर्ज की गई।
बता दें कि बीते दिन इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा था। लोगों का कहना था कि पुलिस किडनैपिंग के मामले में शिकायत दर्ज कर रही है, जबकि आरोपी नाबालिग के साथ गलत हरकत करते पकड़ा गया है। दूसरी ओर जांच अधिकारी का कहना है कि उन्हें सतनाम कौर ने शिकायत दी है कि नाबालिग को आरोपी किडनैप करके ले जा रहा था। इस मामले में लोगों की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और उसकी जमकर छित्तर परेड की गई।