रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जहां बारिश से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तो वहीं भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों के मकान होटल लॉज भरभरा कर गिर रहे हैं। केदार घाटी के रामपुर में भूस्खलन के कारण एक होटल के गिरने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस होटल में 22 कमरे थे। भारी बारिश के कारण इस होटल के नीचे जमीन दरकने के कारण होटल में दरारें आ गई थीं और इस होटल को आनन-फानन में खाली कराया गया। पहले ही होटल की दीवारों ने जवाब दे दिया और यह होटल भरभराकर गिर गया। हालांकि होटल संचालक की समझदारी की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
पिछले कई दिनों से पहाड़ों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और पहाड़ों का दरकना जारी है। पहाड़ों से हो रहे भूस्खलन से पहाड़ की कई सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, नदी नालों में जलस्तर बढ़ने से लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। कई जगहों पर बरसाती नालों में लोगों के फंसने की सूचनाएं भी आ रही हैं तो वही रुद्रप्रयाग के केदारघाटी में स्थित रामपुर गांव में एक होटल के गिरने से लोगों में दहशत का माहौल है।
इससे पहले 4 अगस्त को रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में देर रात भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने से दो दुकानें ढह गईं। इस हादसे के समय इन दुकानों में कई नेपाली और स्थानीय लोग सो रहे थे। गौरीकुंडके सेक्टर अधिकारी के अनुसार करीब 16 लोग लापता हो गए। अब तक तीन लोगों के शव मिले। इस इलाके में पिछले काफी समय से भारी बारिश का कहर जारी है। इससे पहले 18 जुलाई को रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के पड़ाव फाटा में पहाड़ी टूटने से 8 कमरों वाला होटल और एक रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया था। इसके कारण केदारनाथ हाईवे को बंद करना पड़ा. रास्ते बंद होने से जगह-जगह हजारों केदारनाथ धाम यात्री फंस गए थे।