हिमाचलः बस पलटने से 15 यात्रियों के घायल होने का मामला सामने आया है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतला दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार सोलन में सुबह HRTC बस सड़क पर अचानक पलट गई। 10 घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सोलन जिला के अर्की में शीलघाट से शिमला जा रही हिमाचल की HP-03B-6202 नंबर बस की प्रेशर पाइप फट गई। ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाई तो बस पहाड़ी से टकराने के बाद सरयांस-पीपलूघाट सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। ड्राइवर और कंडक्टर को भी इस हादसे में चोटें आई हैं। तीन स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं।
बस के कंडक्टर हीरालाल ने बताया कि गाड़ी की प्रेशर पाइप फटने से हादसा हुआ है। हादसा शुक्रवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट के करीब हुआ। सभी का इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी और सड़क पर ही पलट गई। यदि सड़क से बाहर बस पलटती तो करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर सकती थी, इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।