हिमाचलः शिमला जिला के रामपुर के तकलेच बाजार में सवारियों से भरी HRTC की बस में अचानक आग लग गई। इससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर की सूजबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इंजन से धुआं उठते ही ड्राइवर ने बैटरी की वायर को डिस्कनेक्ट कर दिया। आग के समय बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।
हादसा शुक्रवार शाम का है, इसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि बस में सवार लोग तकलेच बस स्टैंड में जान बचाकर बाहर भाग रहे हैं। बता दें कि HRTC प्रबंधन पुरानी बसों को ग्रामीण इलाकों में भेज देता है। इससे कई बसें आधे रास्ते में ही हांफ जाती है। किसी का टायर पंक्चर हो जाता है तो किसी का कोई पुर्जा टूट जाता है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुरानी बसों को बदलने की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके।