ऊना/सुशील पंडित : थाना हरोली के अंतर्गत आते एक प्रतिष्ठित चॉकलेट बनाने वाले उद्योग की महिला कर्मचारी ने अपने ही उद्योग के एचआर मैनेजर पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारी का कहना है कि एचआर शारीरिक संबंध बनाने पर अच्छी पोस्ट पर नौकरी देने की बात कहता है। ऐसे में महिला ने हरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कंपनी के एचआर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गईं शिकायत में महिला कर्मचारी ने बताया कि मैं और मेरा पति इसी उद्योग में कार्यरत हैं। महिला का आरोप है कि कंपनी का एचआर फोन करके काफी परेशान करता है । और शारीरिक संबंध बनाने की बातें करता है। महिला ने बताया की एचआर द्वारा कहा जाता है की अगर वह शारीरिक संबंध बनाएगी, तो कंपनी में अच्छी पोस्ट पर पहुंचा दूंगा।इतना ही नहीं पति को अच्छी नौकरी पर लगवा देने की बात भी करता है।
डीएसपी हरोली ने बताया कि पुलिस ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर एचआर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला ने बताया कि बुधवार को कंपनी का एचआर मेरे परिवार के पास चला गया और कहा कि आप अपनी बेटी को टाहलीवाल चौकी बुलाओ और मेरा समझौता करवा दो । वह अपनी निजी गाड़ी में मेरे भाई और माता को लेकर मेरे घर आ गया और चौकी में बात करने को कहने लगा तभी मैं और मेरा पति गाड़ी में बैठ गए रास्ते मे वह हमें चौकी ले जाने की बजाए हरोली के एक गांव किसी राजनेता के घर ले गया ।वहां उद्योग का एच आर कहने लगा कि आप इस सफेद कागज पर साइन कर दो मामल यही खत्म हो जाएगा । इतने में मैने लेवर यूनियन के प्रधान को मैसेज भेज सारी बात बताई वह वहां से मेरे को लेकर उधोग की सेक्सुअली हरासमेंट कमेटी के पास ले गया और कमेटी ने मेरी शिकायत लिखने के बाद गेट पर निर्देश दिए है कि एचआर को अंदर आने की कोई अनुमति नहीं है। महिला ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि मेरे साथ इंसाफ किया जाए।