ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के तत्वावधान में विद्युत बोर्ड सर्कल ऊना द्वारा मंगलवार को एक जन संवाद (पब्लिक इंटरैक्शन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को विद्युत क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, सुविधाओं एवं समस्याओं के समाधान के बारे में जागरुक करना रहा।
इस अवसर पर रूफटॉप सोलर के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ने केंद्र सरकार की आरडीएसएसयोजना के अंतर्गत लाइन लॉस में कमी, स्मार्ट मीटरिंग एवं अन्य चल रही योजनाओं की जानकारी देकर जनता को जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी विद्युत संबंधी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान एवं शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता वरिष्ठ अधिषासिय अभ्यिन्ता ईं0 यशविंदर सिंह तथा सहायक अभियन्ता कमल किशोर के अतिरिक्त जन प्रतिनिधि एवं उद्योग जगत से गांव बसदेहरा से बोध राज, नगर परिषद सदस्य अमरिक सिंह, औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर के प्रधान चमन सिंह कपूर, औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर से उद्योगपति बलतेज सिंह एवं नरेंद्र जोसेन ने भाग लिया।