आसींदः भीलवाड़ा के बदनोर थाना क्षेत्र में घर के बाहर होटल संचालक और पार्टनर को स्विफ्ट कार ने कुचलने का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दोनों युवकों को 100 मीटर तक घसीटती ले गई और उसके बाद कई भारी वाहन उनके ऊपर से निकल गए जिससे शव पहचान में ही नहीं आ रहे थे। एक युवक की पत्नी ने पति की पहचान उसकी चप्पल से की। हादसा भीलवाड़ा-ब्यावर नेशनल हाईवे 158 पर परा (बदनोर) में शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ।
जानकारी देते हुए ASI इंद्र सिंह ने बताया कि राजसमंद-भीलवाड़ा हाईवे 148D पर होटल संचालित करने वाले कमलेश गुर्जर (25) पुत्र नारायणलाल गुर्जर, निवासी परा (बदनोर) और मदन अहीर (27) निवासी सकतपुरिया, तहसील हमीरगढ़ (भीलवाड़ा) शनिवार रात 11 बजे होटल से निकलकर पैदल अपने घर की ओर लौट रहे थे। दोनों का घर पास के ही भीलवाड़ा-ब्यावर नेशनल हाईवे 158 पर स्थित है, जो होटल से सिर्फ आधा किलोमीटर की दूरी पर है।
करीब 11:30 बजे दोनों युवक अपने घर के बाहर खड़े बातचीत कर रहे थे, तभी बदनोर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक कार के नीचे फंस गए और 100 मीटर तक घसीटते चले गए। उसके बाद भी हादसा यहीं नहीं रुका, हाईवे पर ट्रैफिक अधिक होने से कई भारी वाहन उनके ऊपर से गुजर गए। इससे दोनों के शव बुरी तरह कुचले गए और पहचान करना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बदनोर थाना पुलिस करीब 12:30 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन शवों की हालत ऐसी थी कि पहचान पाना कठिन था। इसी दौरान कमलेश की पत्नी वहां पहुंची और चप्पल देखकर शव की पहचान की। स्विफ्ट कार चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। बदनोर थाना पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस कार की पहचान और ड्राइवर की तलाश में जुटी है।