होशियारपुरः जिले के अहिराना गांव में व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई है। जहां पुरानी रंजिश के चलते बाप-बेटे ने रिश्तेदार में लगते भाई का चाकू मारकर कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान हरभजन सिंह उर्फ बग्गा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाप-बेटे ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू पर कर भाई पर घायल कर दिया गया था। घायल हरभजन सिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायल व्यक्ति की पहचान बिल्ला के रूप में हुई है, जिसका होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।