होशियारपुर : जिले के मोहल्ला मोहल्ला प्रहलाद में शोभा यात्रा के दौरान धमाका होने की घटना सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार भगवान हनुमान के स्वरूप ले जाने के दौरान कुछ युवकाें द्वारा पटाखे चलाए गए। युवकों द्वारा जलाए जा रहे पटाखों की चीगरी वहां पर पड़ी बाेरी में लग गई, जिस कारण जाेरदार धमाका हाे गया। इस धमाके से आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और आसपास खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो युवक से घायल हो गए। दोनों घायलों युवकों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक ब्रहमशंकर जिम्पा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। वहीं इस घटना के दौरान घरों में शीशे टूटने और कारे क्षतिग्रस्त होने को लेकर इलाका निवासियों में रोष पाया गया।