एक साल बीत जाने पर भी नहीं हुआ राशि का भुगतान
होशियारपुर/अनिकेतः दसूहा के गांव चक्क महिरा में कैटल शेड का मामला फिर से गरमा गया है। शिकायतकर्ता रमेश ने सरपंच पर आरोप लगाया कि मनरेगा स्कीम अधीन गांव में 14 कैटल शेड बनाई गई थी। जिसका अभी तक विभाग ने भुगतान नहीं किया है। उन्होंने आरोप में कहा कि सरपंच ने कैटल शेड स्किम का लाभ अपने नजदीकियों को दिलाया है। जिसकी शिकायत पंचायती राज मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को की गई। जो मनरेगा में काम भी नहीं करते थे उनका नया जॉब कार्ड बनाकर इस स्कीम का फायदा दिलाया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को की थी, लेकिन उन्होंने जांच दीपा के दीपा के बीडीपीओ धनवंत सिंह से करवाई। जो जांच के नतीजे सामने आए वह सही नहीं थे।
इसलिए मैंने शिकायत पंचायती राज मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को की मंत्री साहब ने जांच के लिए जिला परिषद कपूरथला की ड्यूटी लगाई जिला परिषद कपूरथला ने जांच के लिए आज एसडीओ संजीव सिंगला हमारे गांव आए और अपनी जांच की कॉपी दो-तीन दिन में जिला परिषद कपूरथला को सौंपने की बात कही। जिसकी जांच करने आज गांव चक्क महिरा में एसडीओ संजीव सिंगला पहुचे। वही गांव वासियों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए कैटल शेड स्कीम शुरू की थी। उसके तहत हमारी कैटल शेड को बने हुए करीब एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पर विभाग ने अभी तक कैटल शेड पर लगी राशि का भुगतान नहीं किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर जब सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गांव मेरा अपना है। इस गांव के सभी लोग मेरे नजदीकी है। मैंने कैटल शेड में किसी भी अपने रिश्तेदार की मदद नहीं की। यह आरोप झूठे हैं इसकी जांच पहले भी कई बार हो चुकी है। उन्होंने कहा मैंने एक भी पैसे का गोटला नहीं किया। शिकायतकर्ता मेरे पास आया था कैटल शेड अपने लिए बनाने के लिए पर इनके पास एक ही पशु था। इस कैटल शेड स्कीम अधीन कम से कम चार पशु रखना जरूरी था। मैंने इनको इंकार कर दिया इस बात का वह बदला मेरे से ले रहा है।
वहीं कैटल सेट की जांच करने आए एसडीओ संजीव सिंगला ने कहा कि मैंने सभी कैटल शैडो की जांच की है। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को तीन चार दिन में सौंप दूंगा। इस संबंधी जब बीडीपीओ दसूहा धनवंत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि कैटल शेड की राशि जल्दी ही लाभ पात्रों को मिल जाएगी। शिकायतकर्ता रमेश ने पहले भी कई बार इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर को शिकायत की थी। जिसकी जांच हुई और सरपंच निर्दोष निकले और शिकायतकर्त झूठे साबित हुए अब फिर से शिकायतकर्ता ने पंचायती राज मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को शिकायत की है।