होशियारपुरः पुलिस कर्मियों द्वारा एंबुलेंस को जाम लगाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जब यह वीडियो उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो विभाग ने जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस होशियारपुर सेंट्रल जेल की है, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिसकर्मी किस थाने के हैं। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहां के विभाग द्वारा इसका पता लगाया जा रहा है।
वीडियो में रात के समय एम्बुलेंस को सड़क से नीचे जाते हुए दिखाया गया है। पीछे 3 लोग बैठे हैं। वहां 2 पुलिसकर्मी हैं और लाल टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति बैठा है। एक कर्मचारी गिलास से शराब पी रहा है, दूसरा उसे कुछ खाने को दे रहा है।
इसके साथ ही पीछे आ रहे लोगों ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। बता दें कि जहां पुलिस कानून तोड़ने वाले लोगों को सबक सिखाती है और सीधे रास्ते पर चलने की सलाह देती है, वहीं पुलिस खुद नियम तोड़ती नजर आती है। इस वीडियो का लोगों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। अब देखने वाली बात यह है कि इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती है या नहीं।