होशियारपुरः गांव बिलासपुर में पुलिसकर्मी सहित उसके परिवार की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने परिवार सहित गली में अपने पड़ोसी पर तेजधार हथियार के साथ हमला कर दिया। इस घटना में पुलिकर्मी को उसके परिवार वालों ने रोकने की बजाए खुद भी पड़ोसी पर हमला करने लगे।
इस घटना की वीडियो गांव के एक व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी द्वारा हमले का शिकार हुए परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस मामले संबंधी जानाकारी देते हुए थाना सदर के एसएचओ ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान प्रगट सिंह के रूप में हुई है और वह पीआटीसी में पुलिस मुलाजिम के पद पर तैनात है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।