होशियारपुरः होशियारपुरः दसूहा के बलगन चौक से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां ट्रक और टैंपो की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में टैंपो चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी गांव छांगला के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मनप्रीत अमृतसर स्टेशन पर सवारियों को छोड़कर घर वापिस आ रहा था।
इस दौरान उसकी टक्कर बलगन चौक के पास एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना दसूहा के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।