शेखपुरा: चेवाड़ा थाना क्षेत्र के मनियांडा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो सवार लोग किसी काम से पास के गांव जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और ऑटो को तेज रफ्तार में टक्कर मारते हुए कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग आवाज सुनते ही मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग करते सड़क को जाम कर दिया। जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलते ही चेवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। सभी घायलों को तुरंत शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।