शिमला: हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शौघी बाजार के पास फूड प्लाजा के सामने देर रात 2 वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा हैकि होंडा सिटी कार और जीप में टक्कर हुई है। घटना के बाद राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लग गया। हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।
होंडा सिटी और जीप में हुई भीषण टक्कर
news info : https://t.co/PBTg7I63CR #HondaCityAccident #JeepCollision #PunjabNews #CCTVFootage #BreakingNews #RoadAccident #ViralVideo pic.twitter.com/WrHnHYqmq2— Encounter India (@Encounter_India) February 22, 2025
हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सिटी होंडा कार नंबर-एचपी64ए.8808 और शिमला से आ रही एक जीप नंबर-एचपी63ई.0377 में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चालक व एक अन्य घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।