कोठूरः हैदराबाद में कोठूर Y जंक्शन पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हादसे में 3 ट्रक आपस में टकरा गए।फुटेज के अनुसार 3 ट्रक तेज़ रफ़्तार से आ रहे थे और Y जंक्शन पर आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में गाड़ियां आपस में भिड़ गईं और एक घटना में ट्रक पलट भी गया।
Horrific collision between 3 trucks, watch heart-wrenching video#Horrific #collision #between #3trucks #watch #heartwrenching #video #UPSC #Aishwarya #encounternews pic.twitter.com/cJemHonQ7N
— Encounter News (@Encounter_India) July 13, 2024
हालांकि इस हादसे में कितने लोग ज़ख़्मी हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है। यह हादसा सबको याद दिलाता है कि सड़क पर ड्राइविंग करते समय सावधानी बहुत ज़रूरी है। तेज़ रफ़्तार और लापरवाही जानलेवा हो सकती है।