उत्तर प्रदेशः युपी के उन्नाव से एक र्ददनाक हादसा होने की खबर सामने आई है जहां दो बाइक की टक्कर होने से एक ही परिवार के 3 लड़कों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा मियांगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ। जहां, दो लड़कों की मौत मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से हुई जबकि तीसरे की मौत इस एक्सीडेंट के बाद ट्रक की चपेट में आने से हो गई। यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है।
दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सौरभ के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है जिससे यह हादसा हुआ है।