नई दिल्ली : भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। यह हादसा बक्सर में एनएच 922 पर हरकिशुनपुर के पास हुआ। एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कार चालक प्रमोद सिंह (45), रितेश कुमार (13) और पप्पू कुमार (32) के तौर पर हुई है। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान रोहित कुमार (12), प्रताप कुमार (10), प्रेम चंद (20),भोला कुमार (14) के तौर पर हुई है।घटना इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र की है।
हादसे में मृतक प्रमोद सिंह रोहतास के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हॉल्ट निवासी है। उसके पड़ोसी विशाल कुमार ने बताया कि शनिवार को कार चालक प्रमोद सिंह की माता जी फुलपतिया देवी की मौत हो गई थी। सभी लोग एक कार में सवार होकर बिक्रमगंज से बक्सर के श्मशान घाट उनके अंतिम संस्कार में जा रहे थे। सुबह के समय कार चालक प्रमोद को अचानक झपकी आ गई। जिस कारण कार ने हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
राहगीरों ने सभी कार सवारों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया है। चारों घायलों को गंभीर हालत में उच्च अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।