बठिंडा: चंडीगढ़-नेशनल हाईवे गांव भुचो के पास पीआरटीसी और स्कूटी का भयंकर हादसा हुआ है। बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई है। इस दौरान पीआरटीसी ने स्कूटी चालक को कूचल दिया। स्कूटी सवार के अंग-प्रत्यंग उड़ गए और उसकी मौके पर मौत हो गई। बुरी तरह घायल होने के कारण स्कूटी चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
उसके मृत शरीर को सहारा एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने बठिंडा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा है। आपको बता दें कि पीआरटीसी की बस बठिंडा से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।