14 घायल, यात्रा पर लगी रोक
जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश के बीच माता-वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अचानक भूस्खलन हुआ है। यह हादसा अर्धकुंवारी के पास हुआ जहां से रोज हजारों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाते हैं। इस भूस्खलन के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास में बचावकार्य जारी है। घटना दोपहर 3 बजे के पास हुई। खास बात यहां यह है कि यात्रा को सुबह ही रोक दिया गया था परंतु पुराने मार्ग पर दोपहर 1:30 मिनट तक यह जारी थी हालांकि बाद में इस पर भी खराब मौसम के चलते अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई थी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है और वहीं यात्रा भी अगले आदेश तक रोक दी गई है। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
श्री वैष्णो देवी मार्ग पर भ यानक हादसा, 5 लोगों की मौ त https://t.co/I8zUvSZIQY#SanjuSamson #GanpatiBappaMorya #mannukyakareggatrailer pic.twitter.com/MmifaGzdCq
— Encounter India (@Encounter_India) August 26, 2025
सुबह 6.15 बजे यात्रा को बहाल कर दिया गया। खराब मौसम तथा बीच-बीच में हो रही बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा इस समय सुचारू रूप से जारी है। प्रशासन के साथ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए रात को यात्रा स्थगित की गई थी। यात्रा मार्ग पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बैटरी कार सेवा व भवन से भैरो घाटी के बीच केबल कार सेवा सुचारू रूप से जारी है। हां, आसमान में बादल छाए रहने व खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही है। वहीं रात को यात्रा स्थगित कर दिए जाने की वजह से श्रद्धालु परेशान हुए परंतु सुबह यात्रा आरंभ होते ही उन्होंने राहत की सांस ली।