बुधवार 21 जनवरी के दिन अनफा योग प्रभावशाली रहने वाला है. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे और उनसे द्वादश भाव में यानी मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. आज चन्द्रमा आपके 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे कर्तव्यों को समझकर आगे बढ़ने का दिन है. बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के प्रभाव से भाग्य आपका साथ देगा, लेकिन चन्द्रमा राहु ग्रहण दोष के कारण मानसिक उलझन भी बनी रह सकती है, इसलिए संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा. ज्योतिष शास्त्र में अनफा योग को बहुत ही भाग्यशाली माना गया है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रभावशाली रहने वाला है. कामकाज उम्मीद से बेहतर रहेगा. साख और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आधुनिक विषयों में रुचि बढ़ेगी और आर्थिक मामलों में गति आएगी. लक्ष्य को साधने की कोशिश सफल होगी. प्रशासन और शासन से जुड़े काम आगे बढ़ेंगे. परिवार से मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी.
वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए कामकाज अनुकूल रहेगा. व्यापार में तेजी आएगी और अपनों से करीबी बढ़ेगी. प्रतिभा प्रदर्शन के मौके मिलेंगे. पद और प्रतिष्ठा मजबूत होगी. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. विरोधियों में हताशा दिखेगी. साहस और आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. खराब उपकरणों की मरम्मत में देरी न करें। बढ़ते खर्च परेशान कर सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. कामकाज में सकारात्मकता रहेगी. उच्च शिक्षा और नई योजनाओं पर फोकस बढ़ेगा. प्रभाव और लाभ में वृद्धि होगी. आकर्षक प्रस्ताव मिल सकते हैं. आस्था और अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा. कुछ नया सीखने की ललक रहेगी, जिससे रोजमर्रा की थकान भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी. समय का अच्छा हिस्सा धार्मिक और सामाजिक सहयोगात्मक कार्यों में बीतेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के लिए समय मिश्रित प्रभाव वाला है. अपनों की सलाह मानकर आगे बढ़ना लाभकारी रहेगा. व्यक्तिगत मामलों में सजगता रखें. अप्रत्याशित घटनाक्रम संभव है. परिवार का सहयोग मिलेगा. शोध और गहन विषयों में रुचि बढ़ेगी. रुके कार्यों में मित्रों की मदद से गति आएगी. अपनी कार्यक्षमता पर विश्वास रखें, सफलता के संकेत मजबूत हैं. आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में समय देने से सुकून और शांति मिलेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए साझा कार्य और व्यापार में सुधार होगा. नेतृत्व क्षमता निखरेगी. रिश्ते मजबूत होंगे और दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी. उद्योग और प्रबंधन से जुड़े लोगों को खास सफलता मिल सकती है. आज स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी. दूसरों के प्रति सहयोग और मदद आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को आज मेहनत पर भरोसा रखना होगा. विरोधियों की सक्रियता रह सकती है. धोखेबाजी से बचें. नए लोगों पर तुरंत भरोसा न करें. विनम्रता और तार्किक सोच से सफलता मिलेगी. व्यवसाय विस्तार से जुड़ी कोई योजना हाथ में आएगी. पूरी एकाग्रता से उस पर काम करें, क्योंकि आगे चलकर यह काफी लाभकारी साबित होगी.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए दिन आनंददायक रहेगा. मित्रों के साथ यात्रा या मनोरंजन संभव है. रिश्तों में तालमेल बेहतर होगा. पढ़ाई और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा. किसी भी कार्य को टालना नुकसान दे सकता है. गुस्से और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. धैर्य और शांति से कई समस्याएं सुलझ जाती हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को आज जिद और उतावलेपन से बचना चाहिए. पारिवारिक मामलों में सहजता रहेगी. बड़ों का सानिध्य लाभ देगा. धैर्य और विनम्रता से काम लें. काफी समय से रुका काम किसी शुभचिंतक की मदद से हल हो जाएगा और मन को सुकून मिलेगा. प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त की योजनाएं भी आगे बढ़ेंगी.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए सामाजिक और पेशेवर प्रयास सफल रहेंगे. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा. भाई-बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी. यात्रा के योग बन सकते हैं. प्रभावशाली व्यवसायियों से संपर्क बढ़ाएं, इससे नई जानकारियां मिलेंगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट में निवेश के लिए समय अनुकूल है.
मकर राशि: मकर राशि के लिए घर-परिवार में सुख और सामंजस्य बना रहेगा. धन-संपत्ति से जुड़े मामलों में तेजी आएगी. बचत पर जोर रहेगा. महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपके कार्य बेहतरीन तरीके से पूरे होंगे. रुके पारिवारिक काम भी आज निपटेंगे और आप अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों की सोच आज आधुनिक और रचनात्मक रहेगी. नई योजनाएं गति लेंगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. वाणी और व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. भावनाओं में बहकर अपनी कोई महत्वपूर्ण बात किसी से साझा न करें, वरना कोई नजदीकी व्यक्ति भरोसा तोड सकता है. युवा वर्ग जल्दी सफलता के चक्कर में गलत रास्ता न चुनें.
मीन राशि: मीन राशि के लिए खर्च अधिक रहने के संकेत हैं. बजट और अनुशासन बनाए रखें. विरोधियों से सतर्क रहें. निवेश सोच-समझकर करें. बड़ों का सहयोग मिलेगा. दूसरों से अत्यधिक उम्मीद रखना आपकी कार्यक्षमता को कम कर सकता है. विद्यार्थी और युवा वर्ग को योग्यता के अनुसार काम पूरे करने में सहायता मिलेगी.