जयपुरः मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ पर हैं। इसी के तहत उन्होंने जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में परफॉर्म किया। यो यो ने ‘खमा घणी’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे के साथ मिलियनेयर गाने से शो की शुरुआत की।
स्टेज पर Honey Singh की धमाकेदार एंट्री, फैंस ने लगाए ठुमके!#YoYoHoneySingh #HoneySinghLive #YoYoFans#SalmanKhan pic.twitter.com/TxQ1EBle5r
— Encounter India (@Encounter_India) March 30, 2025
इस दौरान हनी ने ‘डॉप शॉप’ गाने पर हुए विवाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने कहा कि मैं नशे को प्रमोट कर रहा हूं, लेकिन मैं तो गाने में कह रहा था कि डॉप शॉप मत मारिया करो। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात में भी नशे पर चर्चा हुई और राजस्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया गया है।
शो में हनी ने अपने गुरु ए.आर. रहमान को याद करते हुए ‘प्रेमिका ने प्यार से’ गाना गाया। चंडीगढ़ से नहीं आ पाए दोस्त अल्फाज के लिए ‘हाय मेरा दिल’ गाया और बताया कि वे जल्द ही ताऊ बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया घूमने का प्लान बनाया था, जयपुर में सेकेंड लॉस्ट शो है और मुझे मजा आ गया।
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और शालिन भनोट जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी जयपुर पहुंचे। हनी सिंह बाइक चलाकर स्टेज पर पहुंची। उनकी स्टेज पर एंट्री काफी धमाकेदारी थी। कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल स्टाइल में आयोजित किया गया है। इसमें शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार म्यूजिक बैंड और बेहतरीन लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया। 3 सिक्योरिटी एजेंसियों के करीब 300 बाउंसर तैनात किए गए थे, वहीं जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
यो यो ने कहा कि मैंने दहेज के खिलाफ गाना लिखा है, दो जोड़ी कपड़े में लड़की भेजो, लेकिन कभी सम्मान नहीं मिला, तारीफ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने लव डोज गाना सुनाया।