ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव हरोली के रमेश चंद ने इमानदारी की मिसाल कायम कर अच्छा नागरिक होने का परिचय दिया।
दरअसल रमेश चंद को सड़क पर गिरा हुआ एक महिला पर्स मिला जिसमें गहने, नकदी व आई फोन था तो उन्होंने उस पर्स को जिस भी महिला का पर्स हो पहुंचाने का निर्णय लिया।जव कुछ पता नहीं चला तो वह पर्स लेकर पुलिस थाना हरोली पहुंचे और एसएचओ हरोली से मिले तो उन्होंने पर्स चैक करने के उपरांत उस महिला का पता लगाया और उन को पुलिस थाना हरोली बुलाया।
पुलिस थाना हरोली पहुंचे पर्स की मालिक महिला, शिवानी पत्नी जसवीर सिंह गांव सलोह ने अपना पर्स मिलने की खुशी जाहिर करते हुए रमेश चंद व पुलिस थाना हरोली का आभार व्यक्त किया और मिसाल दी कि रमेश चंद जैसे लोगों की वजह से ही अभी इमानदारी जिंदा है।