बठिंडा: होमगार्ड में तैनात सिपाही का 12 वर्षीय बेटा बुधवार को स्कूल जाने के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत पर सक्रिय हुई बठिंडा पुलिस ने बच्चे को उत्तर प्रदेश के बांकी गांव से सुरक्षित बरामद कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-1 संदीप सिंह भाटी ने बताया कि लड़का छठी कक्षा का छात्र है। बुधवार को वह स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि लड़का दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था।
पुलिस की टीम को जांच में पता लगाकर उसे उत्तर प्रदेश के बांकी गांव में उसके रिश्तेदारों के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। डीएसपी भाटी ने बताया कि बच्चे की काउंसलिंग की जाएगी ताकि भविष्य में वह इस तरह की कोई गलती न दोहराए। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और उन्हें सही-गलत की पहचान कराएं।