नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन मोड में आ गए है। दरअसल, आज गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए निर्देश दिए है। अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तान के लोगों को जल्द से जल्द हटाएं। गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है। वहीं पाकिस्तान से जुड़े सारे वीजा कैंसिल करने के निर्देश दिए हैं।
भारत के इस फैसले को एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकी हमलों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए कई कड़े फैसले लिए हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। हालांकि, यह फैसला उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगा जिन्हें पहले ही लॉन्ग-टर्म वीज़ा जारी किए जा चुके हैं। ऐसे वीजा अब भी वैध माने जाएंगे।
दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने 26 लोगों (दो स्थानीय और दो विदेशी नागरिकों) को मौत के घाट उतार दिया था। हमला मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। वहीं हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की थी और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा था। उसी दिन अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई और पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े एक्शन लिए गए थे।