देश के प्रहरियों की सेवाओं को किया सेल्यूट
ऊना/सुशील पंडित: ऊना के एम सी पार्क स्थित शहीद स्मारक में आज होमगार्ड्स 12 वी गृह वाहिनी की ओर से स्मृति दिवस मनाया गया । इस मौका पर होमगार्ड्स कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने देश की आन बान शान के लिए कुर्बान हुए शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।
उनकी शहादत को याद किया गया । इस दौरान कमांडेंट ऊना ने दिवाली व अन्य त्यौहारों के समय ड्यूटी कर रहे होमगार्ड्स , अग्निशमन कर्मचारियों , सिविल डिफेंस , एस डी आए एफ की सेवाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्दीधारी जवान सब की सुरक्षा के लिए दिवाली व अन्य त्यौहारों को अपना परिवार छोड़ कर ड्यूटी पर मनाते है । ताकि सभी खुशहाली से त्यौहारों का आनंद ले सकें ।
उन्होंने कहा कि हम सब को इनकी सेवाओं पर गर्व करना चाहिए । स्मृति दिवस पर होमगार्ड्स वाहिनी ऊना के बैंड ने शहीदों की याद में स्मृति धुनें भी बजाई । ओर शहीदों को याद किया । ओर देश हित के तमाम प्रहरियों के कार्यों को सेल्यूट किया । इस कार्यक्रम में होमगार्ड्स के वाहिनी अधिकारी धीरज शर्मा , कंपनी कमांडर टेक चंद , पूर्व सैनिक व अन्य उपस्थित रहे।