लखनऊ: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 4 तारीख सोमवार को छुट्टी का ऐलान किया है। इस आदेश के अनुसार, लखनऊ के सभी स्कूल, जो कक्षा 1 से 12 तक हैं, 4 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह भी कहा है कि जिन स्कूलों के बच्चे बस या वैन से निकल चुके हैं, उन्हें भी सूचित करके वापस बुलाया जाए। हाल ही में लखनऊ में इस सीजन में सबसे ज्यादा 61.5 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। सोमवार और मंगलवार को भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन, बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.8 डिग्री नीचे था। न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ में औसत वर्षा 25.5 मिलीमीटर रही।
इतना ही नहीं लखनऊ के पड़ोसी जिलों अयोध्या. रायबरेली और प्रतापगढ़ के स्कूलों में भी आज छुट्टी का ऐलान किया गया है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में खिसककर प्रदेश के शामली, शाहजहांपुर और राजधानी लखनऊ से होकर गुजर रही है। इससे चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ से भी ताकत मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।