ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश सरकार ने होमगार्ड विभाग में किए गए तबादलों में संशोधन करते हुए साल 2010 बैच के एचपीपीएस अधिकारी एवं होमगार्ड कमांडेंट हितेश लखनपाल का तबादला रद्द कर दिया है। जारी आदेशों के अनुसार अब हितेश लखनपाल ऊना में ही अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व में जारी आदेशों के तहत कमांडेंट हितेश लखनपाल को 12वीं होमगार्ड बटालियन ऊना से 7वीं होमगार्ड बटालियन कुल्लू में स्थानांतरित किया गया था, जिसे अब जनहित में तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
उधर, सरकार ने एक अन्य अधिसूचना में 12वीं होमगार्ड बटालियन ऊना के कमांडेंट विकास सकलानी को 6वीं होमगार्ड बटालियन मंडी में तैनात किया है। यह आदेश भी तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
