दसूहा : जी.टी. रोड पुलिस स्टेशन दसूहा के पास भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। जहां ट्रक और एक्टिवा की टक्कर में 28 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतिका की पहचान अंकिता पुत्री मंजीत सिंह रामगढ़िया निवासी बम्बोवाल के रूप में हुई है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक नं. पी.बी. 0609815 की गलती से यह हादसा हुआ है। उक्त ट्रक चालक की पहचान अब्दुल रसीद निवासी जम्मू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अंकिता अपनी सहेली निवासी बोदल से मिलने आई थी। जब वह अपने गांव वापस जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतिका युवती के परिजनों के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।