हरिद्वार से आए गद्दीनशीं पंडित प्रणव ने भी सुधार की कही बात, सीधे गोत्र के पंडित प्रमुख से संपर्क से होगा सुधार
ऊना/सुशील पंडित: ग्राम पंचायत ललड़ी में हिंदू जनजागरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार से आए गद्दीनशीं पंडित प्रणव, पंडित ब्रम्हचारी वासुदेव और गोंदपुर से पंडित राकेश कुमार स्वामी जी ने ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान इन विद्वानों ने ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर हिंदू एकता पर जोर दिया। बैठक में हिंदू मान्यताओं में आई कुरीतियों और अव्यवस्था में सुधार होने की आवश्यकता भी बताई गई। इस दौरान ग्रामीणों ने हरिद्वार में अंतिम संस्कार या अस्थियां विसर्जित करने से संबंधित धार्मिक क्रियाओं के लिए भी वहां के कुछ पंडित वर्ग द्वारा मुंह मांग कर अत्यधिक पैसे मांगे जाने की समस्या को प्रमुख रूप से उठाया। ग्रामीणों के अनुसार इस मनमाने भाव के कारण हरिद्वार जाने वाले हिंदुओं की संख्या में भारी गिरावट आई है और इसी कारण लोग विकल्प के तौर पर अन्य धार्मिक स्थानों पर मान्यताओं को पूर्ण कर रहे हैं।

इस समस्या को सभी अतिथि वक्ताओं ने गंभीर चिंतनीय माना , लेकिन उन्होंने इसके लिए हरिद्वार के प्रमुख पंडितों के साथ कार्य करने वाले कुछ साथी लोगों को दोषी बताया। जो अपने प्रमुख पंडितों को बिना बताए ऐसा अनुचित कार्य करते वो, अतिथि वक्ताओं ने इसमें सुधार की जरूरत बताया। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वो हरिद्वार आने पर अपने गोत्र से संबंधित पंडित प्रमुख के पास ही जाएं या उन्हें फोन करें। जिससे वो श्रद्धा भाव या न्यूनतम रूप से दक्षिणा दे सकें। अतिथि वक्ताओं ने असमर्थ वर्ग के लिए अपनी तरफ से हरिद्वार से विशेष वाहन की व्यवस्था किए जाने की भी घोषणा की। इस दौरान ग्राम ललड़ी से राजेश कुमार, अशोक कुमार झाबा, उप प्रधान रघुवीर सिंह, राम सिंह, गगन चौधरी, कमल किशोर, रविन्द्र कुमार और संदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
