ऊना/सुशील पंडित: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरा युवा भारत ऊना द्वारा पी.एन.वी. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, ऊना में हिंदी दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरा युवा भारत ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने की, जबकि पी.एन.वी. आर.सेटी ऊना के संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक सुश्री रंजीत कौर, सासन की पूर्व प्रधान राणो देवी, पूर्व एन.वाई.वी. सुश्री आरती चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान किया।
इस मौके पर जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, भारत सरकार मनसुख मंडविया द्वारा 12 सितम्बर 2025 को लॉन्च किए गए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज़ की जानकारी साझा की। उन्होंने प्रतिभागियों से इस क्विज़ में सक्रिय भागीदारी करने और अन्य युवाओं को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
हिंदी दिवस अवसर पर युवाओं में भाषा प्रेम और रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु हिंदी भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अनु प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा सुलोचना तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में निकिता ने प्रथम, परवीन ने द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्व एन.वाई.वी. सुश्री आरती चौधरी ने संस्थान के सहयोग से किया।