कोमर्शियल साईट्स खरीदने में व्यापारियों ने दिखाई दिलचस्पी
बद्दी/सचिन बैंसल: कालूझण्डा, मन्धाला, नालागढ़ तथा बद्दी की कोमर्शियल इकाईयों की खुली बोली में हिमुडा ने दो करोड़ छः लाख पचास हजार का राजस्व प्राप्त किया है। जानकारी देते हुए एससी सन्दीप सेन, एक्ससीएन गिरीश शर्मा, खुशहाल शर्मा ने बताया कि व्यापारियों ने कोमर्शियल साईट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए कालूझण्डा में चार, मन्धाला में दो तथा बद्दी में एक दुकान उंची बोली देकर अपने नाम की। उन्होंने खरीददारों को बधाई देते हुए कहा कि हिमुडा बेची गई प्राप्र्टी हिमाचल में सब जगह से किफायती दाम पर बेची जाती है। जिससे आम व्यक्ति अपना व्यवसाय अपनी दुकानों में शिफट करके आरामदायक बिजनेस कर सके और विभाग अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्व है।