ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष संस्था ने संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं को दिवाली त्योहार के उपलक्ष्य पर मिठाई बांटी। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जतिंद्र कंवर व अन्य सदस्यों ने छात्राओं को मिठाई भेंट की और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि दिवाली पर्व पर माता लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि इस दिन हमें बुरी आदतों को छोडक़र नए विचारों को ग्रहण करना चाहिए। इस मौके पर हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नरेश सैनी, रजनीश लुंबा, वरुण नारंग (आस्ट्रेलियां), रमा कंवर, रंजू बाला, मीना ठाकुर आदि उपस्थित थे।
