ऊना/ सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की है। हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव यशपाल सिंह ठाकुर, डॉ. रविंद्र सूद, नरेश सैनी, जिला अध्यक्ष करणपाल सिंह मनकोटिया, जिला महासचिव डॉ. अनूप शारदा, योगेश कौशल, अशोक ऐरी, कर्नल डीपी वशिष्ट, प्रो. वीके शर्मा, जयगोपाल शर्मा, अनूपा ठाकुर, रमा कंवर, डॉ. जागृति दत्ता, अनिति सूद, मंजू मनकोटिया व अन्य पदाधिकारियों ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले को कारयाना हरकत करार दिया।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में विकास की गति को धक्का पहुंचाने के लिए आंतक वादियों ने निहत्थे व निर्दाेष पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। धर्म व नाम पूछकर जिस प्रकार से निर्दाेष लोगों को खून बहाया गया। वह देश को बांटने की एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुख की कड़ी में निर्दाेष व मासूम पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है और उनके प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने की साजिश कभी कामयाम नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आंतकवादी इस प्रकार की नापाक व कायराना हरकत कर कभी भी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और आतंकवाद फैलाने वाले नासूरों का सूफड़ा साफ किया जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम न दिया जा सके।