Loading...
- Advertisement -
HomeHimachalहिमोत्कर्ष अमोदिनी द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित, 68 विधवाओं को बांटे 1,53000...

हिमोत्कर्ष अमोदिनी द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित, 68 विधवाओं को बांटे 1,53000 के राशन बैग

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

7 मेधावी विद्यार्थियों को 68075 के स्कालरशिप

ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा अमोदिनी प्रकल्प के तहत मेहनतकश पात्र विधवाओं के लिए रविवार को बचत भवन ऊना में फ्री राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ओपी रतन उपस्थित हुए,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एडिशनल सेके्रटरी प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड यशपाल ठाकुर ने की। कार्यक्रम में समाजसेवी राजपाल रतन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात हिमोत्कर्ष महिला मंच की सदस्यों ने वंदे मातरम् प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओपी रतन ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे समाज के हर वर्ग को आगे बढऩे का समान अवसर मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था लंबे अर्से से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह ने लोगों को समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अब जिला ऊना में भी अनेक संस्थाए समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए उच्च शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा बेहद जरुरी है। व्यवसायिक कुशलता प्राप्त कर महिलाएं स्वावलंबी जीवन जी सकती है। वहीं परिवार के आर्थिक व सामाजिक उत्थान में भी भागीदार बन सकती है।

हिमोत्कर्ष परिषद की वरिष्ठ सदस्य अनूपा ठाकुर ने सबका स्वागत करते हुए परिषद गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा 2013 से अमोदनी राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक वर्ष के लिए महिलाओं का चयन होता है। उन्होंने कहा कि अभी तक 700 से अधिक महिलाओं को 55 लाख रुपए की राशन सामग्री व अन्य मदद इस प्रकल्प के तहत दानवीर सहयोगियों की मदद से की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 68 ऐसी महिलाओं को चयनित किया गया है। उन्होंने परिषद की अन्य सामाजिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा संचालित महिला प्रशिक्षण संस्थान छात्राओं को कटिंग टेलरिंग, फैशन डिजाईनिंग हॉबी कोर्सिज में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार में स्थापित होने में मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा जरुरतमंद रोगियों के लिए सस्ती दरों पर ऊना में एंबुलेंस सुविधा भी शुरु की गई है। इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति तथा शिक्षा पूर्ण करने के लिए फीस में भी सहयोग किया जाता है। परिषद द्वारा जरुरतमंद रोगियों के उपचार में भी मदद प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओपी रतन को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. रविंद्र सूद द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। मंच संचालन परिषद महासचिव नरेश सैनी ने किया।

इन छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि ओपी रतन ने 7 मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियाँ और आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें बी.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा तनु को फीस के रूप में 37,500 रूपए,हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय की बीसीए द्वितीय समैस्टर की छात्रा शिवानी व तमन्ना को पूर्ण सेमेस्टर फीस के रूप मे 6,525 प्रत्येक,कन्या कालेज की ही बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अदिति राणा को पूर्ण सेमेस्टर फीस के रूप में 5,325 रूपए, हिमकैप्स कालेज की अंतिम वर्ष नर्सिंग छात्रा प्रियंका निवासी ऊपरला सोहरला को फीस सहायता के रूप में 5,100 रूपए दिए गए। जबकि वार्ड 10 ऊना की विधवा आशा देवी को उनके पुत्र के उपचार के लिए 5100 रूपए व बौल गांव की एक मेधावी विद्यार्थी दलजीत कौर को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु 2,000 प्रतिमाह मार्च 2026 तक फीस अदा करने के लिए प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ओपी रतन ने दानदाताओं के सहयोग से रूपए 1,53,000 मूल्य के 68 राशन बैग विधवा महिलाओं को वितरित किए।

ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष अध्यक्ष जतिंद्र कंवर, महासचिव डा.रविंद्र सूद, ठाकुर यशपाल सिंह, नरेश सैणी, जय गोपाल शर्मा, अनूपा ठाकुर, अशोक ऐरी, शेषपाल सिंह, विजय साहनी, नरेंद्रजीत सिंह राणा, वीके लखनपाल, चंद्रशेखर शर्मा, आरएन शारदा, पीएस जसवाल, रविंद्र मेहता, इंद्रजीत सिंह, ज्ञान सिंह, सोमनाथ कौशल, राजेश रतन, रेखा जसवाल, सुदेश अरोड़ा, रमा कंवर, रविंद्र डोगरा, अशोक कालिया, रजनीश लूंबा, डॉ. जगदीश्वर कंवर, अजय ठाकुर,एमएम गर्ग, मुनिंद्र अरोड़ा, सुधीर चौधरी, मणि कुमार, निशांत कुमार, अशोक कुमार, रंजू, मीना ठाकुर, निशा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page