ऊना/सुशील पंडित: हम कैप्स लॉ कॉलेज बढेडा के एलएलबी ऑनर के छात्रों ने कैरियर पॉइंट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मूट कोर्ट कंपटीशन में अच्छा प्रदर्शन किया है। कॉलेज की छात्रा पायल, चक्षिता और इति ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने सभी छात्रों को इस तरह के कंपटीशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों का प्रेक्टिकल अनुभव बढ़ता है प्रिंसिपल डॉक्टर जसवंत सिंह ने छात्रों को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी ।
मूट कोर्ट समिति की समन्वयक डॉक्टर एकता सूद ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन को सराहा इस अवसर पर सभी सहायक प्रोफेसर मौजूद रहीं।