ऊना सुशील पंडित : हिमकैप्स कॉलेज ऑफ लॉ बढ़ेडॉ द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से सोमवार को राजकीय महाविद्यालय अम्व में एक दिवसीय कानूनी सहायता शिविर लगाया गया।
जिसके तहत महाविद्यालय में पढ़ने बाले छात्रों को कानूनी सहायता बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कॉलेज के चैयरमैन विक्रम सिंह ने बताया कि हिमकैप्स लॉ कॉलेज विभिन्न पंचायतों व शिक्षण संस्थाओं में इस तरह के आयोजन पिछले कई सालों से करता आ रहा है जिसमें लोगों के मौलिक अधिकारों व कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है ताकि लोग जागरूक हो सके। कॉलेज के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी दी। हिमकैप्स लॉ कॉलेज के दसवें समेस्टर की छात्रा काजल व प्रिया जरियाल ने भी कानूनी सहायता बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।