ऊना/सुशील पंडित: पत्नी को ससुराल से लेने आए पति को उस के साले ने पीट दिया जिस की शिकायत महिला के पत्ती ने पुलिस थाना वंगाणा में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार पुत्र रोशन लाल गांव अमनेड डाकघर भरठयाण तहसील व जिला हमीरपुर ने बताया कि उस की शादी थाना वंगाणा के अंतर्गत आते थाना कलां में हुई है।कल
यह अपनी घरवाली को लेने के लिए अपने ससुराल थाना कंला गया था वहां पर इसके साले गोगी व एक अन्य व्यक्ति ने इसके साथ मारपीट की व गाली-गलौच जान से मारने की धमकियां दीं। जिस पर पुलिस ने धारा 26 (2), 115 (2), 352, 351 (2), 3 (5) BNS के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।