ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना वंगाणा के मुलाजिमों ने 40 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बंगाणा के अर्न्तगत आते गांव डुमखर बाजार में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक संख्या ( एचपी 64-2209)को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रक से 48 पेटी देसी शराब वीआरपी संतरा पकड़ी गई। आरोपित की पहचान
दौलत राम पुत्र चन्द राम गांव रानीकोट तहसील व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने धारा 39(1)(a)HP EX.ACT में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।