ऊना/सुशील पंडित: महिला थाना ऊना में एक युवती ने एक युवक पर शारिरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में थाना ऊना के अंतर्गत आते एक गांव की 27 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि अशवनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र गुरवचन दास गांव डिटन जिला ऊना ने इसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और इसका एक वीडियो भी बना लिया और अब आरोपित उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है और शादी करने से इंकार कर रहा है। जिस पर पुलिस ने अशवनी कुमार उर्फ सन्नी के विरुद्ध धारा 69 BNS के तहत महिला थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।