ऊना/सुशील पंडित: ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 की लंबाई को अंबाला छावनी मंडल द्वारा बढ़ाया तो गया लेकिन ऊँचाई बढ़ाने में मंडल नाकाम साबित हो रहा हैं।रेलगाड़ियों के ठहराव का समय कम होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं। सबसे ज़्यादा दिक़्क़त दौलतपुर चौक – साबरमती दैनिक एक्सप्रेस और ऊना हिमाचल- इंदौर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस के यात्रियों को होती हैं क्योंकि इन दोनों रेलगाड़ियों में 22और 23 डिब्बे लगे हुए हैं।युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा दिसंबर 2023 को रेल मदद के माध्यम से प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई बढ़ाने की माँग उठाई गई थी जिसे मार्च 2024 के अंत में पूरा किया गया था परंतु प्लेटफार्म की उचित ऊँचाई नहीं बढ़ाई गई है।