ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के 2021-23 बैच के एमकॉम के छात्र सुमन राणा ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट व स्लेट की परीक्षा , रचा इतिहास। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर और महाविद्यालय प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया ।
आप को बता दें कि सुमन राणा महाविद्यालय बंगाणा पहले बैच के छात्र रहे हैं उन्होंने नेट और स्लेट की परीक्षा हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन के माध्यम से अप्रैल माह में आयोजित की गई थी साथ में नेट की परीक्षा जून मैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में आयोजित की गई थी और यह महाविद्यालय को और कुटलेहड के क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि महाविद्यालय के छात्र ने कठिन परीक्षा नेट ओर स्लेट की पास कर यह छात्र कॉलेज में अध्यापक लगने के योग्य हो गया है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने सुमन राणा को बधाई दी है । इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर अनिल शर्मा, प्रोफेसर कृष्ण चंद बडोगा व प्रोफेसर कमलेश को बधाई दी है । सुंमन राणा ने बताया कि मुझे अपने अध्यापकों विशेष रूप से अनिल शर्मा, प्रोफेसर कृष्ण चंद, प्रोफेसर राम सिंह और प्रोफेसर कमलेश के सही दिशा निर्देश और प्रेरणा से यह संभव हो पाया है।