ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना वंगाणा के अंतर्गत आते गांव सराए में मक्की के स्टोर में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
थाना बंगाणा के अर्न्तगत मुकेश कुमार पुत्र राम कुमार गांव धुन्दला तहसील बंगाणा जो कि मक्की खरीदने का काम करता है जिसने गांव सराए मे मक्की रखने के लिए स्टोर बनाया है उसमे से एक पेटी ओल्ड मोक, 19 बोतल मेकडाबल,6 बोतल रायल जरनल,एक पेटी ईमपोरियम ब्लू शराब बरामद हुई।इस संबंध में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।