ऊनासुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री देवांशी वर्मा का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 30 अक्तूबर तक आयोजित की जाने वाली अंडर-19 महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी के लिए भारत की टीम-डी की तरफ़ से खेलने के लिए चयन हुआ है। वर्तमान में एचपीसीए टीम की तरफ़ से खेलने वाली खिलाड़ी देवांशी वर्मा विकेट कीपिंग और बल्लेबाज़ी करती है।
देवांशी वर्मा के पिता और राजकीय महिला महाविद्यालय कोटला खुर्द ऊना के प्राचार्य डॉ राजकुमार ने बताया कि चैलेंजर ट्राफ़ी के सभी मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे। शैड्यूल के अनुसार 24 अक्तूबर को टीम ए बनाम टीम बी और टीम सी बनाम टीम डी के बीच मैच खेला जाएगा। 26 अक्तूबर को टीम बी बनाम टीम डी और टीम ए बनाम टीम सी का मैच खेला जाएगा। 28 अक्तूबर को टीम बी बनाम टीम सी और टीम ए बनाम टीम डी के बीच मैच खेला जाएगा। 29 अक्तूबर को तीसरे स्थान पर रहने के लिए टीमों के बीच मैच होगा। वहीं 30 अक्तूबर को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने महाविद्यालय की छात्रा और क्रिकेट खिलाड़ी देवांशी वर्मा को भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी के टीम-डी में चयनित होने के लिए अपनी बधाई दी है। महाविद्यालय की छात्रा के चयनित होने पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।