ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के मुलाजिमों ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व करंसी नोट पकड़े हैं और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार (37) उर्फ लक्की निवासी जलग्रांह टब्बा तo व जिला ऊना के रिहायशी मकान के कमरे से पुलिस ने जांच के दौरान 0.49 ग्राम चिट्टा व 38,560 के करंसी नोट बरामद किए ।जिस पर पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में थाना ऊना के अंतर्गत विकास कुमार(37) निवासी जलग्रां टब्बा के रिहायशी मकान के कमरे से पुलिस ने जांच के दौरान 0.22 ग्राम चिट्टा व 20,200 के करंसी नोट बरामद किए गए जिस पर पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।