ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वॉलीबॉल पुरुष चैंपियनशिप के लिए वॉलीबॉल टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर खेल विभाग के इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वॉलीबॉल पुरुष चैंपियनशिप के लिए टीम आज राजकीय महाविद्यालय सीमा, रोहडू, जिला शिमला के रवाना हुई। उन्होनें कहा कि टीम चयन के लिए एक विशेष चयन प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को विशेष अवसर दिया गया है।
आपको बता दे कि पिछले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय वालीबॉल चैंपियनशिप में महाविद्यालय बंगाणा के वॉलीबॉल टीम ने पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और इस क्षेत्र का नाम रोशन किया था । निश्चित तौर पर ये छात्र राजकीय कॉलेज सीमा में होने वाली हिमाचल प्रदेश इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखेंगे। इस अवसर पर खेल विभाग के कमेटी मेंबर व वॉलीबॉल के टीम कोच प्रोफेसर कृष्ण चंद, डॉ. कुलदीप सिंह, प्रोफेसर अनिल शर्मा, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी आदि मौजूद रहे।