ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत आते गांव दियाडा (वडूही) में हुई कार व मशीनरी से लोड ट्रक की भीषण टक्कर में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब छः बजे एक कार संख्या (एचपी -99-1149) की एक मशीनरी से लोड ट्रक से भीषण टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए।यह दोनों कार सवार व्यक्ति नुरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापिस चंडीगढ़ लौट रहे थे कि गांव दियाडा के समीप ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। कार सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। कार सवार व्यक्तियों की पहचान अक्षय चौहान पुत्र राजिंदर चौहान तहसील कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है जिस की मृत्यु हो गई है व दूसरा सवार व्यक्ति अग्वेद पांडे पुत्र दिनेश पांडे उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।पुलिस मौका पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही कर रही है।