बीते रोज चिट्टे के आरोप में दो भाइयों पर हुआ था मामला दर्ज, रंजिश
ऊना/ सुशील पंडित: विधायक सतपाल सिंह सत्ती के भतीजे व ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा के वार्ड पंच उमंग ठाकुर पुत्र जसमेर सिंह के साथ दो भाइयों ने मारपीट की है। बीते रोज चिट्टे आरोप में पकड़े गए दो भाइयों द्वारा यह आरोप लगाया कि उसने ही हमारे यहां रेड करवाई गई इसी रंजिश के चलते
मारपीट की गई और गोली मारने की धमकी भी दी गई।पुलिस ने वार्ड पंच की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज़िक्र जोग है कि जलग्रां टब्बा के दो सगे भाई संदीप कुमार व विकास कुमार उर्फ विक्की को दो दिन पहले ऊना पुलिस ने 0.77 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उमंग ठाकुर ने बतौर वार्ड पंच गवाही दी थी। इसी के चलते दोनों भाईयों ने वार्ड पंच उमंग ठाकुर को घेर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में जलग्रां टब्बा के वार्ड नंबर 8 के पंच उमंग ठाकुर का आरोप है कि सोमवार सुबह गाड़ी लेकर गांव में गया हुआ था। जैसे ही सामान खरीदकर गाड़ी में बैठने लगा, तो संदीप कुमार व विकास कुमार बाइक पर सवार होकर आए और गवाही को लेकर बात करने लगे। परंतु मैंने उनसे बातचीत करना उचित नहीं समझा और गाड़ी से उपप्रधान रशपाल सिंह के घर उनका हालचाल जानने चला गया क्योंकि वह कुछ बीमार चल रहे हैं। लेकिन जैसे ही मैंने उनके घर के बाहर गाड़ी रोकी तो दोनों भाई आ गए, तथा ज़ोर ज़ोर से गाड़ी पर हाथ मारते हुए बोले, आज़ तुम्हें मार देंगे। मेरे गाड़ी से बाहर निकलते ही मुझे मारने पीटने लगे संदीप कुमार ने धक्का दिया और विकास कुमार ने लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं संदीप कुमार डंडा उठाकर मारने लगा। मारपीट में उमंग ठाकुर के मुँह व दांत में चोट लगी है। जब मैंने शोर मचाया तो उपप्रधान रशपाल सिंह व संजीव बाहर आये तथा मुझे उनसे छुड़वाया।