अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत पात्र विधवाओं को फ्री राशन योजना चयन के लिए आवेदन आमंत्रित

अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत पात्र विधवाओं को फ्री राशन योजना चयन के लिए आवेदन आमंत्रित अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत पात्र विधवाओं को फ्री राशन योजना चयन के लिए आवेदन आमंत्रित

ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष अमोदिनी महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के अंर्तगत पात्र विधवाओं को फ्री राशन योजना में वर्ष 2025-26 हेतू मेहनतकश विधवाओं के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी। उन्होंने कहा कि पात्र महिलाएं 15 फरवरी,2025 तक अपने आवेदन पत्र रोटरी गली ऊना स्थित हिमोत्कर्ष कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकती है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए  45 वर्ष आयु तक की विधवा महिलाएं पात्र होगी। आवेदनकर्ता को प्रदेश सरकार से विधवा पैंशन या कोई अन्य पैंशन नही मिल रही हो,वहीं उनकी पारिवारिक आय भी 50 हजार रूपए वार्षिक से कम हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदन पत्र परिषद के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र के साथ पति का मृत्यु प्रमाण पत्र,आवेदनकर्ता की दो पासपोर्ट साईज फोटो व आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड तथा बैंक खाते की प्रति जमा करवानी होगी।

उन्होंने कहा कि चयनित महिलाओं को वर्ष 2025-26 के तहत अप्रैल,2025 से मार्च,2026 तक हर माह 750 रूपए राशि का राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। हिमोत्कर्ष परिषद के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि 2013-14 वर्ष से शुरू इस प्रकल्प के तहत परिषद ने अभी तक 700 के करीब विधवाओं को करीब 50 लाख रूपए से अधिक राशि का राशन व अन्य मदद उपलब्ध करवाई है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *