ऊना/सुशील पंडित: संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना में रेड रिबन क्लब के सौजन्य से एड्स संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष परिषद के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सही जानकारी का प्रचार करना है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि एड्स हाथ मिलाने, साथ खाने व एक दूसरे का कपड़ा पहनने से नहीं फैलता। उन्होंने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष महिला मंच की सचिव पूजा कपिला,रमा कंवर,प्रशिक्षण संस्थान की स्टाफ सदस्य रंजू वाला,मीना ठाकुर,निशा कुमारी व संस्थाान की 30 के करीब छात्राएं उपस्थित थी।